ट्रांसफार्मर नहीं मिला तो पेट्रोल की बोतल लेकर चढ़ गया पेड़ पर, देखें VIDEO - farmer attempts self immolation in jodhpur
जोधपुर जिले में एक किसान ट्रांसफार्मर बदलवाने को लेकर खुद को आग लगाने की धमकी देकर पेट्रोल की बोतल लेकर पेड़ पर चढ़ गया. जिसके बाद अधिकारियों ने उसकी समस्या का समाधान किया. घटना जिले के देचू की है. क्षेत्र के (Farmer attempts Self immolation in Jodhpur) लोडता गांव के किसान सवाई सिंह का कृषि ट्रांसफार्मर खराब हो गया था. उसका कहना है कि वो ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए वह लगातार चक्कर काट रहा था. लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई. इसीलिए परेशान होकर सवाई सिंह ने शुक्रवार को डिस्कॉम कार्यालय में लगे पेड़ पर बैठ गया और खुद को आग के हवाले करने की धमकी दी. देचू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर उसे नीचे उतारा और नया 23 केवी का ट्रांसफार्मर देकर रवाना किया.
TAGGED:
Ruckus in Jodhpur Discom