राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

नकली किन्नर बनना पड़ा महंगा, हुई जमकर धुनाई...Video Viral - eunuchs cut young man hair

By

Published : Aug 9, 2022, 7:46 PM IST

एक युवक को नकली किन्नर बनकर बधाई मांगना इतना महंगा पड़ गया कि असली किन्नरों ने उसकी जमकर धुनाई (Fake transgender beaten up in Hanumangarh) कर दी. यही नहीं नकली किन्नर बने युवक के बाल काट (eunuchs cut young man hair) दिए. यह घटना हनुमानगढ़ जंक्शन के चूना फाटक का है. बाल काटने के बाद किन्नरों ने युवक को वहां से घर भेज दिया. वार्ड नम्बर 53 निवासी किन्नर नेहा ने बताया कि कुछ दिन से सूचना मिल रही थी कि चूना फाटक पर एक युवक किन्नर बनकर कुछ दिनों से दुकानदारों से बधाई मांग रहा है. इस पर पूर्व में इस युवक को समझाया गया लेकिन वह नहीं माना. मंगलवार दोपहर को फिर सूचना मिली तो वह चूना फाटक पर पहुंची. वहां पर गांव रोड़ांवाली का वही युवक नकली किन्नर बनकर बधाई मांगता मिला. भविष्य में वह किन्नर मांगकर असली किन्नरों को बदनाम न करे, इसके लिए उसके मौके पर ही बाल काटे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details