इलेक्ट्रिक स्कूटर में अचानक लगी आग, देखते ही देखते हुई जलकर राख
कोटा शहर के किशोरपुरा थाना इलाके में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई. जिससे स्कूटर (Scooter Caught fire in Kota) पूरी तरह से जलकर राख हो गया. जिस समय आग लगी थी, स्कूटर खड़ा हुआ था और मालिक भी अपनी दुकान पर ही मौजूद था. लेकिन उसे आग बुझाने तक का मौका नहीं मिला. धीरे-धीरे आग इतनी भयंकर हो गई. टैंकर से पानी डालकर आग बुझाई गई. बताया जा रहा है कि स्कूटर का मालिक विशाल मसाले की दुकान किशोरपुरा मेन रोड पर लगाता है. उसने दुकान के बाहर स्कूटर 11:30 बजे के करीब खड़ा किया था. जिसके बाद उसमें अचानक आग लग गई.