झालावाड़: द्वारिकाधीश की 53वीं परिक्रमा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब - jhalawar news
झालावाड़ के झालरापाटन में श्री द्वारकाधीश पुष्टि सत्संग समिति के तत्वावधान में द्वारकाधीश भगवान की 53वीं परिक्रमा यात्रा आयोजित की गई, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. हाड़ौती के नाथद्वारा कहे जाने वाले भगवान द्वारिकाधीश की 53वीं विशाल परिक्रमा का आयोजन किया गया है, जिसमें आसपास के क्षेत्र सहित सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश से भी अनेक श्रद्धालु भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा लगाने पहुंचे. परिक्रमा में हर आयु वर्ग के 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने 11 किलोमीटर लम्बी पदयात्रा की.