कामां: घंटों तक जमकर हुई बरसात, पंचायत समिति प्रांगण हुआ लबालब
भरतपुर के कामां में मंगलवार दोपहर बाद कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर बरसात हुई भारी बरसात के चलते कामां पंचायत समिति प्रांगण में पानी भर गया जहां लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिसके बाद विकास अधिकारी के के जैमन ने कर्मचारियों को निर्देश देकर पंचायत समिति प्रांगण से पानी निकासी कराई गई.