चौहटन में दीक्षा महोत्सव, साधु-संतों का हुआ आगमन - दीक्षा महोत्सव
बाड़मेर के चौहटन में मुमुक्षु रेखा सेठिया और मुमुक्षु नेहा बोथरा की भागवती दीक्षा महोत्सव को लेकर खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्रीजिन मणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. ने आदि अनेक साधु-साध्वी भगवन्तों के साथ नगर प्रवेश किया. पूज्य आचार्य महाराज के चौहटन आगमन पर स्थानीय जैन समुदाय ने गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया. मंगल कलश धारण किये महिलाएं, बालिकाएं, जैन पताका फहराते युवा शक्ति, बैंड और ढोल की धुन पर नाचते-गाते जय-जयकार करते आचार्य और साधु-साध्वियों को वन्दन किया. श्रावक-श्राविकाएं, बच्चे, बड़े, युवा, मुमुक्षु बहिने सभी वरघोड़े की शोभा बढ़ा रहे थे. प्रवेश का वरघोड़ा श्री शांतिनाथ जिनालय से परमात्मा के दर्शन वन्दन के बाद आयोजन स्थल श्री कुशल-कान्ति मण्डप पहुंचा.
Last Updated : Mar 1, 2020, 11:00 PM IST