एकादशी पर प्राचीन श्याम मंदिर मूंडरू में उमड़ा भक्तों का सैलाब - shree shyam seva samiti shrimadhopur
सीकर के श्रीमाधोपुर में एकादशी पर प्राचीन श्याम मंदिर मूंडरू में भक्तों का सैलाब उमड़ा पड़ा. वहीं दूसरे राज्यों से भी लोग दर्शन करने पहुंचे. प्रदेश के भारी संख्या में भक्तों ने भगवान के दरबार में शीश नवाया. साथ ही भक्तों ने प्राचीन श्याम मंदिर मूंडरू मे दर्शन कर देश में खुशहाली की कामना की. श्रीमाधोपुर के श्याम भक्तों की बस नगर आराध्य देव गोपीनाथ मंदिर से रवाना होकर प्राचीन श्याम मंदिर मूंडरु पहुंची. बजरंग लाल अमरसरिया के नेतृत्व में निशुल्क बस यात्रा करवायी गयी. गौरतलब है कि हर माह की एकादशी को श्री श्याम सेवा समिति निशुल्क देव दर्शन यात्रा करवाती है.