सावन के चौथे सोमवार को पतालेशवर महादेव मंदिर में लगी भक्तों की कतार - पतालेशवर महादेव मंदिर
जालोर के रानीवाड़ा निकट सेवाड़ा में प्राचीन धाम पतालेशवर महादेव मंदिर में सावन के चौथे सोमवार को शिव भक्तों का तांता लग गया. वहीं मदिरों में हर हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं.