राजस्थान में एक ऐसा शिवमंदिर, जहां खुद ही होता है भगवान शिव का जलाभिषेक, देखें Video - महाशिवरात्रि
बांसवाड़ा. गर्मियों के दिनों में ज्यादातर तालाब सूख जाते हैं. यहां तक की पानी के किनारे रहने वाले गांव के लोगों के भी हलक सूख जाते हैं. लेकिन बांसवाड़ा में यह प्राकृतिक चमत्कार ही माना जा सकता है की शहर के प्रमुख मंदिर मदारेश्वर महादेव मंदिर में एक प्राकृतिक कुंड से स्वत: ही जलाभिषेक होता रहता है. चाहे कितना ही भीषण सूखा पड़ जाए. इस कुंड में पानी की आवक बनी रहती है. महाशिवरात्रि पर सोमवार को इस मंदिर पर भक्तों की भारी-भीड़ देखी गई. शहर से करीब 2 किलोमीटर दूर पहाड़ों के बीच स्थित इस मंदिर तक पैर धरने की भी जगह नहीं थी.