गाजे बाजे के साथ निकाली बंदर की शव यात्रा, विधि विधान किया अंतिम संस्कार - गाजे बाजे के साथ निकाली बंदर की शव यात्रा
भीलवाड़ा जिले के खैराबाद गांव में हनुमान भक्त वानर की मौत (Death of Vanararaj in Bhilwara) होने पर गांव वालों ने धार्मिक रीति-रिवाज से वानर की अंतिम यात्रा निकालकर दाह संस्कार किया. इस दौरान लोग भगवान बजरंगबली के भजन गाते हुए अंतिम यात्रा में झूमते रहे. दरअसल, एक वानर की मंदिर में बालाजी की प्रतिमा के पास मौत हो गई. जिसके चलते ग्रामीणों ने बंदर की गाजे बाजे के साथ नाचते गाते अंतिम यात्रा निकाली. इस दौरान ग्रामीणों ने पुष्प व गुलाल की वर्षा कर अंतिम यात्रा का स्वागत किया. इसके बाद मोक्षधाम में विधि विधान से बंदर के शव का अंतिम संस्कार किया गया.