जिस तरह राज्यसभा चुनाव में सीएम गहलोत का जादू चला वैसा ही अब 2023 में भी चलेगा - मेवाराम जैन - Meva Ram Jain appreciated Gehlot
राजस्थान में राज्यसभा की 3 सीटें जीतने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने सीएम अशोक गहलोत की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्यसभा चुनाव में सीएम गहलोत का जादू चला है उसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव में भी जादू चलेगा. कांग्रेस 2023 में एक बार फिर राजस्थान में सरकार बनाएगी. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा की हॉर्स ट्रेडिंग की मंशा थी, जो कामयाब नहीं हो (Meva Ram Jain Targeted Bjp ) पाई. चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी. उन्होंने कहा कि इस जीत का श्रेय सीएम अशोक गहलोत और उनकी पूरी टीम को जाता है.