लाडो की घोड़ी पर बिठाकर निकाली बिंदोरी, दिया बेटा-बेटी एक समान का संदेश - jaipur news
जयपुर के चौमूं कस्बे में एक लाडो की घोड़ी पर बिठाकर बिंदोरी निकाली गई. ऐसा कर परिजनों ने बेटा-बेटी एक समान होने का संदेश दिया. परिजनों ने कहा बेटियां भी बेटों से कम नहीं है. बेटियां दो घरों को रौशन करती हैं. वहीं बिंदोरी के दौरान परिजन भी नाचते-गाते और झूमते नजर आएं.