राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

कोटा के पार्वती नदी में ऊफान जारी, खातोली-सवाई माधोपुर मार्ग बंद - state highway 70

By

Published : Sep 9, 2019, 12:47 PM IST

कोटा के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली कस्बे के पास से निकल रही पार्वती नदी की पुलिया पर एक बार फिर ऊफान आने लगा है. इसके चलते स्टेट हाइवे- 70 कोटा श्योपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया है. वहीं राजस्थान का मध्य प्रदेश से संपर्क कट गया है. नदी में तेजी से बढ़ते जलस्तर को लेकर खातोली पुलिस मौके पर पहुंची है और लोगों को नदी की ओर जाने से रोकती नजर आई. बता दें कि नदी में तेजी के साथ पानी बढ़ रहा है और नदी की पुलिया पर करीब 4 फीट पानी की चादर चल रही है. एमपी में हो रही बारिश के कारण इस नदी की पुलिया पर पानी आ जाने से दो राज्यों का आपसी संपर्क कट गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details