जयपुर का लाकावास डैम बना पिकनिक स्पॉट, लोगों ने जमकर की मस्ती - Rajasthan Hindi news
जयपुर के चाकसू में शीतला गांव स्थित लाकावास बांध इन दिनों लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट बना हुआ हैं. रविवार को छुट्टी के दिन लाकावास डैम पर लोगों की खासी भीड़ रही. बांध पर बने करीब 7 गेटों से पानी की चादर चलने के बाद बहते झरने में लोग लुत्फ उठाते नजर आए. लोगों ने पानी में जमकर मस्ती की. जयपुर सहित आसपास के इलाकों में तेज बारिश होते ही बांध में पानी की आवक शुरू हो जाती है.