केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बाइक पर निकाली तिरंगा यात्रा, देशभक्ति गीतों पर झूमते आए नजर - कैलाश चौधरी देशभक्ति गीतों पर झूमते नजर आए
बाड़मेर में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी शुक्रवार को संसदीय क्षेत्र के सिवाना में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित तिरंगा यात्रा में शमिल हुए. इस दौरान उन्होंने आमजन से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अपील की. कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के नेतृत्व में बाइक पर तिरंगा यात्रा निकाली गई. मंत्री कैलाश चौधरी खुद बाइक चलाते हुए नजर आए. उनके साथ सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल भी बाइक पर सवार थे. तिरंगा यात्रा पर व्यापारियों, कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने पुष्प वर्षा स्वागत किया तथा वंदे मातरम एवं भारत माता की जय जैसे राष्ट्रवादी नारे लगाकर उत्साहवर्धन किया. इसके साथ ही मंत्री कैलाश चौधरी देशभक्ति गीतों पर झूमते नजर आए.