जब रॉन्ग साइड से आ रही कार डंपर से टकराई... - Car collided with dumper in Kalwar
कालवाड़ बस स्टैंड पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. कालवाड़ तिराहे पर एक कार डंपर के (Minor Accident at kalwar bus stand) रॉन्ग साइड से टकराकर डंपर के सामने आ गई. वाहन रोकने तक कार डंपर के साथ करीब 200 मीटर तक घसीटते चली गई. डंपर चालक की गति कम होने की वजह से बड़ा हादसा होते होते बचा. कार में बेठे लोगों को हल्की चोटें आई हैं. मौके पर पहुंची कालवाड़ पीसीआर हैड कांस्टेबल पुखराज, कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार ने भीड़ को हटाया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार के गलत साइड से आने के कारण ये हादसा हुआ. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.