राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

Teej Festiwal in Jaipur : शान से निकली बूढ़ी तीज माता की शाही सवारी, देशी-विदेशी पर्यटक हुए शामिल... - Rajasthan Hindi news

By

Published : Aug 1, 2022, 10:18 PM IST

Updated : Aug 1, 2022, 11:05 PM IST

जयपुर में कोरोना काल के दो साल बाद सोमवार शाम त्रिपोलिया गेट से अपने पारंपरिक (Budhi Teej Mata Ki sawari In Jaipur) तरीके से बूढ़ी तीज माता की सवारी निकली. इस दौरान राजस्थान की लोक संस्कृति और लोक कला की छटा बिखरी, जिसे देशी-विदेशी पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया. शहर की चारदीवारी में जहां-जहां से तीज माता की सवारी गुजरी वहां भक्त आस्था और भक्ति की धारा में डूब गए. एक सजे-धजे हाथी पर सवार व्यक्ति पूर्व राजघराने का निशान लहराता चल रहा था. इसके बाद ऊंट, घोड़े, रायफल धारी, बैल रथ आदि का शाही लवजमा था. पूरी यात्रा के दौरान महिलाएं, बच्चे और बड़े सराबोर रहे.
Last Updated : Aug 1, 2022, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details