बॉलीवुड अदाकारा रानी मुखर्जी पहुंचीं ख्वाजा की दरगाह जियारत करने - बॉलीवुड अदाकारा रानी मुखर्जी
अजमेर. फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने गुरुवार को अजमेर शरीफ दरगाह में पहुंच कर हाजरी लगाईं. यहां उन्होंने अकीदत के फूल और चादर हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में पेश की. मुखर्जी के साथ उनके भाई राजा मुखर्जी भी जियारत के दौरान साथ रहे. दोनों ने गरीब नवाज के दरबार में हाजिरी देकर दुआ की. गौरतलब हो कि मुखर्जी अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रही हैं. इनकी फिल्म मेहंदी बेहद पसंद की गई थी. ख्वाजा साहब में आस्था रखने वाली रानी मुखर्जी अजमेर दरगाह में तीसरी बार हाजरी देने पहुंची थीं. जिन्हें बॉलीवुड दुआगो सैय्यद कुतबुद्दीन सखी ने जियारत कराई और तबर्रुख भेंट किया. रानी ने अपने जीवन मे खुशहाली की दुआ मांगी.