राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

करौली में साजिश के तहत हुआ पथराव, राजस्थान में बनेगी भाजपा की सरकार : रवि किशन - Jaipur Latest News

By

Published : Apr 13, 2022, 10:01 AM IST

फिल्म अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन (BJP MP Ravi Kishan in Jaipur) ने करौली में हुई हिंसा और उपद्रव की घटना को दुखद करार दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि पथराव की घटना सोची समझी साजिश थी. रवि किशन के अनुसार राजस्थान में अगला चुनाव भाजपा जीत कर सरकार बना रही है. जयपुर आए अभिनेता और गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद रवि किशन ने कहा कि पूरा भारत देश जहां एक पर्व मना रहा था उसमें एक साजिश के तहत पथराव होता है, छतों पर पहले से पत्थर रखे जाते हैं यह दुखद है. सांसद ने कहा कि भगवान राम के नाम पर अभी तो खुलकर देश पर्व मना रहा है और उसमें बाधा और रुकावट नहीं होनी चाहिए. सब काम शांति से होना चाहिए. रवि किशन ने कहा कि राजस्थान में हम अगला चुनाव जीत रहे हैं और राजस्थान की जनता ने तय कर लिया है कि अगली सरकार यहां भाजपा की ही बने. बता दें, रवि किशन अपनी व्यक्तिगत यात्रा पर जयपुर आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details