राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

जानिए सांसद दीया कुमारी ने क्यों कहा घटिया बात करते हैं सीएम गहलोत...

By

Published : Aug 9, 2022, 3:49 PM IST

दुष्कर्म के मामलों को लेकर पिछले दिनों आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान (CM Gehlot statement regarding rape) पर भाजपा सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने जयपुर में बड़ा बयान (Diya Kumari targets CM Ashok Gehlot) दिया है. दीया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री घटिया बात करते हैं और कांग्रेस की यह सरकार अब ज्यादा दिन की मेहमान नहीं है. मुख्यमंत्री ने इस प्रकार का बयान क्या सोच कर दिया यह वो जानें, लेकिन बलात्कारियों को किसी भी हालत में नहीं बक्शना चाहिए. मुख्यमंत्री हमेशा अपनी कमियां केंद्र सरकार पर थोपती हैं. लेकिन यदि प्रदेश की कानून व्यवस्था वो नहीं संभाल पा रहे हैं तो साफ-साफ कह दे और केंद्र को हैंड ओवर कर दें. भाजपा सांसद ने कहा न केवल रंजीता कोली बल्कि पूर्व में उन पर भी इस प्रकार के हमले हो चुके हैं. दीया कुमारी ने साफ तौर पर कहा कि प्रदेश में वो खुद को ही राज्य में सुरक्षित नहीं समझती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details