कोटा में दिनदहाड़े बाइकसवार बदमाशों ने की मुनीम से लूट की कोशिश, वारदात सीसीटीवी में कैद - Rajasthan hindi news
कोटा के रामगंजमंडी कस्बे में दिनदहाड़े बाइकसवार बदमाशों ने लूट की कोशिश की. इसमें मुनीम लाखों रुपए लेकर बैंक से कृषि उपज मंडी जा रहा था. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि दो नकाबपोश बाइकसवार बदमाशों ने मुनीम से रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की लेकिन बाइक फिसलने से वे गिर गए. इसके बाद बदमाश बदमाश मुनीम की जेब से 2200 रुपये छीनकर फरार हो गए. मामले में मुनीम रामेश्वर धाकड़ ने कृषि उपजमंडी अध्यक्ष मुकेश धाकड़ के साथ थाने पहुंचकर दो बदमाशों के खिलाफ लूटपाट की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. सीआई मनोज कुमार ने मामले में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.