भीलवाड़ा में शांति व्यवस्था कायम, कलेक्टर आशीष मोदी ने लोगों से की ये अपील - Bhilwara Latest News
भीलवाड़ा में मंगलवार रात एक युवक की दो लोगों ने चाकू घोंपकर हत्या (20 year old youth murdered in Bhilwara) कर दी थी. सरेआम चाकूबाजी की इस वारदात के बाद बुधवार को शहर बंद रहा था और इंटनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई थी. वहीं, आज यानि गुरुवार को इंटरनेट सेवा फिर से बहाल कर दिया गया है. भीलवाड़ा कलेक्टर आशीष मोदी ने लोगों से शहर में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने की अपील की है. साथ ही लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.