राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

भील बेरी झरना बना पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र - पाली न्यूज

By

Published : Aug 19, 2019, 9:31 AM IST

पाली के मारवाड़ जंक्शन में टॉडगढ़ रावली अभयारण्य के वन क्षेत्र जोजावर रेंज में स्थित भील बेरी झरना इन दिनों प्रदेश भर के सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. काली घाटी की पहाड़ियों में 182 फीट की ऊंचाई में गिरता यह झरना सावन और भाद्रपद माह में पर्यटन का प्रमुख केंद्र बन जाता है. पानी के इस नजारे को निहारने के लिए पाली के साथ ही राजसमंद, उदयपुर, अजमेर में भी सैलानी पहुंचे. क्षेत्रीय वन अधिकारी वाइल्ड लाइफ भगवत सिंह चुंडावत ने बताया कि भीलबेरी झरना तीन और चार दिन बारिश के बाद से उफान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details