भील बेरी झरना बना पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र - पाली न्यूज
पाली के मारवाड़ जंक्शन में टॉडगढ़ रावली अभयारण्य के वन क्षेत्र जोजावर रेंज में स्थित भील बेरी झरना इन दिनों प्रदेश भर के सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. काली घाटी की पहाड़ियों में 182 फीट की ऊंचाई में गिरता यह झरना सावन और भाद्रपद माह में पर्यटन का प्रमुख केंद्र बन जाता है. पानी के इस नजारे को निहारने के लिए पाली के साथ ही राजसमंद, उदयपुर, अजमेर में भी सैलानी पहुंचे. क्षेत्रीय वन अधिकारी वाइल्ड लाइफ भगवत सिंह चुंडावत ने बताया कि भीलबेरी झरना तीन और चार दिन बारिश के बाद से उफान पर है.