इस हैरतअंगेज कलाकार को देखकर हर कोई रह जाता है हैरान - rajasthan hindi news
राजस्थान में मेवात अंचल के अलवर जिले में लोक कला का इतिहास शानदार रहा है. मेवात का नाम आते ही एक अलग संस्कृति, लोक नृत्य और अलग तरह के कहानी-किस्से जहन में आने लगते हैं. इसी कला को अलवर के युवा कलाकार अब आगे बढ़ाने के लिए सामने आने लगे हैं. ऐसे ही एक कलाकार हैं, प्रवीण प्रजापत. जो महज 15 साल की उम्र में ही देश भर में अपनी कला का लोहा मनवा चुके हैं. प्रवीण का हैरतअंजेग नृत्य देखकर आप भी दांतों तले ऊंगली दबाने को मजबूर हो जाएंगे.