अलवर: सरिस्का में कई साल बाद हुई बेहतर बारिश, आने वाले कई माह नहीं होगी पानी की समस्या
अलवर के सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान में कई साल बाद इस बाद बेहतर बारिश हुई है. ऐसे में आने वाले कई माह तक सरिस्का में पानी का संकट नहीं होगा. सरिस्का के अधिकारियों ने कहा कि इससे जंगल में हरियाली भी बढ़ेगी और इसका सीधा फायदा वन्यजीवों को मिलेगा.