रामदेवरा में भांग प्रतियोगिता, देखें कैसे आधे घंटे में गटकी गई ढाई क्विंटल भांग!
रामदेवरा मेंं 42वां अखिल भारतीय भांग स्नेह मिलन समारोह स्थानीय भल्ला फाउंडेशन ट्रस्ट रामदेवरा (All India Bhang Sneha Milan Program) धर्मशाला में आयोजित किया गया (Ramdevra cannabis consuming Competition). इसमें भाग लेने देश के कोने कोने से भांग प्रेमी पधारे. यहां 2 हजार से अधिक भांग प्रेमियों ने 20 मिनट में ढाई क्विंटल भांग घोटकर प्रसादी ग्रहण की. भांग स्नेह मिलन समारोह शुक्ल पक्ष की दशमी के अवसर पर पूर्ण उत्साह के साथ आयोजित किया गया. बीकानेर के विष्णु शर्मा ने सर्वाधिक 5 लीटर भांग गटकी.