राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

Ajmer Lady Thieves Gang: देखें कैसे शातिर महिला गैंग ने 20 मिनट में पार किए 50 हजार के कपड़े! - 2 मिनट में 50 हजार के कपड़े पार

By

Published : Jun 14, 2022, 9:53 AM IST

अजमेर की एक महिला गैंग (Ajmer Lady Thieves Gang) ने महज 20 मिनट में 50 हजार रुपए से ज्यादा की कीमत के कपड़े उड़ा लिए. 6 महिलाओं और 2 बच्चों की टीम ने ये वारदात की. किशनगढ़ कस्बे के गंगानगर थाने की ये घटना है. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद (Gang caught in CCTV Camera) हो गई. जिसमें दिख रहा है कि कैसे चोरी में ये महिलाएं एक दूसरे को कवर और सपोर्ट दे रही हैं. दिख रहा है कि दुकान पर एक ही शख्स है जो 2 महिलाओं को कपड़ा दिखाने में उलझा है. ओनर राकेश हिनोनिया तब दुकान पर नहीं थे. बाद में उन्होंने माल कम होने पर सीसीटीवी खंगाला तो चोरी का पता चला. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details