पंजाब में सरकार बनाने के बाद अब राजस्थान पर AAP की नजर, हनुमानगढ़ पहुंची आप कार्यकर्ता संवाद यात्रा...देखें वीडियो - Rajasthan hindi news
पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) की नजर अब अगले साल राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों पर है. ऐसे में पार्टी ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. ऐसे में आप की ओर से कार्यकर्ता संवाद यात्रा निकाली जा रही है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी और विधायक विनय मिश्रा यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. संवाद यात्रा के दौरान विधायक सोमवार को हनुमानगढ़ पहुंचे (AAP karyakarta sanwad Yatra reached Hanumangarh) जहां वे पार्टी पदाधिकारिओं और कार्यकर्ताओं से मिले और संगठन को मज़बूत करने पर जोर दिया. उन्होने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टिया लम्बे समय से पांच साल के टेस्ट मैच खेल रही हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने दिया जायेगा. इसबार राजस्थान में आप की सरकार बनेगी.