'तू छोड़ ना उम्मीदों का दामन...ना भर मन में व्यर्थ विषाद' - कोरोना वायरस महामारी
जयपुर के कुछ युवकों ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए जयपुर की ग्रामीण पुलिस के साथ मिलकर एक गाना तैयार किया है. इस टीम ने अपने इस गाने को ईटीवी भारत के जरिए पूरे राजस्थान को समर्पित किया है ताकि, कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में लोगों तक यह मैसेज आसानी से पहुंच सके. लोग एकजुट होकर लड़े और कोरोना जैसी महामारी पर विजय हासिल कर सके.