अलवर में जंगल ले जाकर युवक से बेरहमी से मारपीट...वीडियो वायरल - Rajasthan crime news
अलवर जिले के बड़ौदा मेव थाने में युवक से मारपीट का मामला दर्ज हुआ है. युवक को फोन कर बुलाकर जंगल में ले जाया गया. वहां आठ दस लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की. इसके साथ ही मारपीट का वीडियो भी बनाया गया. बड़ौदामेव पुलिस थाना अंतर्गत का यह वीडियो बताया जा रहा है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है (youth Assaulted Viral Video). जिसका रिपोर्ट भी थाने में दर्ज करा दी है लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. थाना क्षेत्र के कानोर निवासी रमेश चंद्र पुत्र सौदान मीणा ने बताया कि 22 जनवरी को उसके पुत्र अमित के पास फोन आया कि जितेश पुत्र ओमप्रकाश मीणा तुझे बुला रहा है उस फोन के बाद वह खेतों पर चला गया. पुत्र के साथ वहां जितेश सहित अन्य लोगों ने मारपीट की और मारपीट का वीडियो भी बना लिया. वह वीडियो भी उनके पास सुरक्षित हैं. इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया और पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की तो पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़ित के पिता ने बताया कि उसके बेटे का आठ 10 लोग उठाकर ले गए हैं और जंगल में जाकर उसकी जबरदस्त पिटाई की. मुकदमा दर्ज करा दिया तो मुझे और मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.