अजमेर में निकाला गया महिला मार्च...लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक
अजमेर में 25 अप्रैल को लोगों को वोट के प्रति जागरूक करने के लिए महिला मार्च का आयोजन किया गया. जिसमें 500 से ज्यादा महिलाएं शामिल हुईं. मार्च की थीम "ग्रीन थीम" रखी गई. निर्वाचन विभाग के "शुभंकर" खरगोर को भी इस रैली में साथ रखा गया. जीसीए कॉलेज से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.