राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

Intense Cold In Jaipur: जोबनेर में पारा माइनस 3 डिग्री, खेतों में फसलों पर जमी बर्फ से किसान चिंतित - Mercury Minus 3 Degree In Jobner

By

Published : Dec 20, 2021, 9:22 AM IST

जयपुर जिले के जोबनेर में लगातार तीसरे दिन भी पारा जमाव बिन्दु नीचे रहा. कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर स्थित मौसम वैधशाला में सोमवार को न्यूनतम तापमान माइनस-3 डिग्री सेल्सियस (Mercury Minus 3 Degree In Jobner) दर्ज किया गया है. कृषि विशेषज्ञों ने पाले से फसलों को बचाने के लिए किसानों को दिशा निर्देश दिये हैं. वहीं मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी 2 दिन और कोल्ड वेव से निजात नहीं मिलने की जानकारी दी गई है. बस्सी क्षेत्र में रात को अचानक पड़े पाला में किसानों की खेतों में खड़ी सब्जियों में फसलों में 50 फीसदी फसल खराब होने से किसान मायूस और चिंतित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details