स्पीकर ओम बिरला ने भाजपा सांसद से कहा- हम तो देश के हैं, अब केवल राजस्थान के नहीं - Lok Sabha Speaker om birla
सदन में प्रश्नकाल के दौरान मंगलवार को राजस्थान के झालाबाड़-बारां से सांसद दुष्यंत सिंह ने राजस्थान को मनरेगा के तहत केंद्र से मिलने वाले धन से संबंधित पूरक प्रश्न पूछा. उन्होंने अपने प्रश्न में कहा कि 'राजस्थान के मनरेगा के तहत दो पखवाड़े के पैसे बचे हुए हैं. क्या मंत्रीजी, जिस राज्य से स्पीकर साहब आते हैं, उस राजस्थान के लिए भी केंद्र से जो पैसा आना है, वह देंगे?' इस पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला (Om Birla in loksabha) ने मुस्कराते हुए कहा कि- 'हम तो देश के हैं, अब केवल राजस्थान के नहीं हैं.' प्रश्न का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हमने अपनी सारी स्थिति सदन के सामने रख दी है. पैसा बजट देने का कोई नहीं है. यह एक वित्तीय अनुशासन है और एक वित्तीय प्रक्रिया है. उस प्रक्रिया के तहत राजस्थान सरकार का अगर मेरे पास कोई बजट बांकी हो और वित्तीय प्रक्रिया में भी सही हो, तब ये हमारे सामने प्रश्न उठाएं.