पहाडों के दबाव से बिना मोटर के हैडपंप में से निकल रहा है पानी, लोगों के लिए बना कोतुहल का विषय
झालावाड़. जिले के खानपुर क्षेत्र की बाघेर घाटी में स्थित अमझर वाली माता मंदिर के परिसर में एक हैंडपंप लगा है. जिसमें से बिना मोटर के ऑटोमेटिक ही पानी निकल रहा है. जो कि लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया है. आसपास के क्षेत्रों से अनेक लोग इसे देखने के लिए भी आ रहे हैं. यह स्थान लोगों के लिए अब पर्यटन स्थल जैसा बन गया है. बता दें कि कई लोग यहां पर पिकनिक मनाने और मौज-मस्ती घूमने के लिए आ रहे हैं और आकर हैंडपंप के पास सेल्फी और फोटो खिंचवाते हुए भी नजर आ रहे हैं. कई लोग तो हैंडपंप में से निकल रहा पानी पी भी रहे हैं. वहीं यहां पर आ रहे कई लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं तो कई लोगों का कहना है कि हर बार बारिश के दिनों में इस हैंडपंप से इसी तरीके से पानी निकलता है. पानी निकलने की मुख्य वजह ये हैं कि यह स्थान चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है. इसलिए बारिश के दिनों में यहां पर पानी का दबाव बनता है. जिसके चलते इसमें से पानी निकलने लगता है.