राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

कोटा में झरेर पुल के ऊपर करीब 4 फिट चढ़ा पार्वती नदी का पानी, MP से संपर्क कटा - पानी

By

Published : Jul 27, 2019, 11:18 PM IST

कोटा के इटावा उपखंड क्षेत्र में लगातार 3 दिनों से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. खातोली में पार्वती नदी में उफान के चलते पिछले 26 घंटों से कोटा-श्योपुर राजमार्ग 70 अवरुद्ध हो गया है. कोटा के इटावा उपखंड में पार्वती नदी उफान पर है. पिछले 26 घटे से यहां स्थिति बेहद खराब है. नदी पर बने झरेर पुल के ऊपर करीब 4 फिट पानी चढ़ गया है. जिसके चलते राजमार्ग संख्या- 70 पर आवागमन बाधित हो गया है. राजस्थान का मध्यप्रदेश से संपर्क कट गया है. वहीं नदी में पानी के आने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है. वाहन चालक नदी में पानी उतरने का इंतजार करते नजर आ रहे हैं. वहीं स्थानीय प्रशासन की ओर से झरेर पुल से लोगों को ना गुजरने की चेतावनी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details