बांध के गेट खोलने वाला वायरल वीडियो ने सबको डराया - people got scared
कोटा के केकड़ी-बीसलपुर बांध का विडियो कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. विडियो में एक बांध नजर आ रहा है जो कि पानी से लबालब फरा हुआ है और ऐसी बाते कही जा रही है जो लोगों के बीच डर का माहौल बना रही है. यह विडियो महज एक झूठा विडियो है. इस विडियो में देखा जा सकता है कि बांध के गेट खोला गया है. किसी ने महज एक मजाक से किसी बांध के खोले जाने को लेकर एक पुराना वीडियो वायरल कर दिया है. जिससे आस पास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई. जब बांध के अधिकारियों को इस वायरल विडियो की भनक लगीं तो उन्होने फौरन इस वीडियो को झूठा बताया है.