कभी देखा है भैंस का ऐसा करतब, वीडियो देखकर लोग बोले- टैलेंट की कमी नहीं - वायरल वीडियो
अबतक आपने बहुत से लोगों के अपनी उंगली पर फुटबॉल रखकर घुमाते हुए तो जरूर देखा होगा. लेकिन, क्या आपने कभी किसी भैंस को ऐसा ही करतब करते हुए देखा है. अगर नहीं देखा तो अब जरूर देखेंगे, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक भैंस अपने अनोखे करतब के लिए लोगों का दिल जीत रही है. ये भैंस अपनी सींग से अनोखा स्टंट करते हुए नजर आ रही है, जिसे देखकर हर कौई हैरान है. इस भैंस का यही वीडियो (Buffalo Video) अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.