हाथी गांव में लाखों की लागत से बना VIP गेस्ट हाउस बंद
जयपुर के हाथी गांव में वन विभाग ने डेढ़ साल पहले करीब 70 लाख रुपए की लागत से पर्यटकों के लिए वीआईपी गेस्ट हाउस बनाया था. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए गेस्ट हाउस को रंग-बिरंगी पेंटिंग को और खूबसूरत रंगों से सजाया गया. गेस्ट हाउस में फाइव स्टार होटल की तरह चार कमरे बनाए गए. कमरों को लग्जरी बेड और खूबसूरत पेंटिंग से सजाया गया है. इन कमरों का किराया 5 हजार रुपए प्रति कमरा तय किया गया. लेकिन वन विभाग का गेस्ट हाउस अभी भी पर्यटकों का इंतजार कर रहा है. वीआईपी गेस्ट हाउस को बनाने में जिस तरह से पैसा खर्च किया गया. वहीं वन विभाग ने गेस्ट हाउस को चलाने के लिए पीपीपी मोड पर देने का भी निर्णय किया.