राजस्थान के इस विधायक की शादी में पहुंच गए ज्यादा बाराती, कलेक्टर ने ठोका 25 हजार का जुर्माना - MLA Rajkumar Roat marriage guide line
डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक राजकुमार रोत रविवार को शादी के बंधन में बंध गए. पाडली सांसरपुर से उनकी बारात शहर से सटे कुशाल मगरी गांव में में आई थी. यहां विद्यायक की शादी अध्यापिका गीता के साथ हुई. विधायक राजकुमार रोत की शादी में लोगों की भारी भीड़ जुटी. विधायक की शादी में राज्य सरकार की कोविड गाइडलाइन की भी खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई. जिसे लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुख से खबर चलाई. शादी विधायक की होने के कारण यहां कार्रवाई का दंभ भरने वाला प्रशासन नदारद रहा. ईटीवी भारत की खबर के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और विधायक के शादी समारोह में पंहुचा. कलेक्टर के निर्देश पर उपखंड अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक की टीम विधायक के शादी समारोह में गई. जहां सैकड़ों लोगों के शादी में शामिल होने पर विधायक के ससुर महिपाल खराड़ी को कोविड गाइड लाइन का पालन करने के लिए पाबंद किया. वहीं विधायक के ससुर पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.
Last Updated : Apr 26, 2021, 2:21 PM IST