रूठे इंद्रदेव के मनाने के लिए ग्रामीणों का अनूठा जतन - इंद्रदेव
बाड़मेर के सिवाना में रुठे इंद्रदेव के मनाने के लिए ग्रामीणों ने प्रयास शुरू कर दए हैं. समदड़ी कस्बे के जीनगर समाज की महिलाओं व पुरुषों ने ढोल-नगाड़ों के साथ सिर पर मिट्टी का घड़ा रखकर इंद्रदेव को मनाने के लिए रामदेव मंदिर से रवाना होकर नाचते-गाते गणेश कटला बाजार स्थित गजानंद महाराज मंदिर पहुंचे. जहां भगवान को प्रसाद का भोग लगा कर बरसात की कामना करते हुए मिट्टी के घड़े को फोड़ कर गजानंद महाराज के जयकारे लगाकर मेह जाल किया गया.