चूरू: बसंत पंचमी के पर्व पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन - rajasthan news
चूरू के रतनगढ़ क्षेत्र में गुरुवार को बसंत पंचमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. एक निजी शिक्षण संस्थान में हुए कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अभिनेश महर्षि मुख्य आतिथि के तौर पर मौजूद रहे. इस दौरान अतिथियों और विद्यार्थियों ने सरस्वती पूजन किया. सरस्वती पूजन के बाद बच्चों ने देशभक्ति और परंपरागत लोकगीतों पर नृत्य प्रस्तुतियां दीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध धनपतराय कसेरा ने की.