'राजस्थान दिवस री खूब सारी बधाई'... केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दी राजस्थानी में शुभकामनाएं - Jodhpur News
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि जिस तरीके से कोरोना के समय प्रदेश के लोगों ने अपना और अपनी परंपराओं का निर्वहन करते हुए एक दूसरे की मदद करते हुए जो सफर तय किया था, उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए हमें आने वाले इस साल को भी आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन का समय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. राजस्थान के लोग भी इस परिवर्तन के दौर में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश को और ऊंचाइयों पर ले कर जाएंगे.
Last Updated : Mar 30, 2021, 6:34 AM IST