केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने गांधी जयंती पर दिलाया स्वच्छता का संकल्प - Gandhi Jayanti
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने आज शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मजयंती के अवसर पर दिल्ली स्थित पूसा परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान एवं इंडिया फ्रीडम रन 2.0 अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने आईसीएआर, आईएआरआई एवं कृषि मंत्रालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया.