राजस्थान के उदयपुर में लगता है दुनिया का अनूठा मेला...सिर्फ महिलाओं को मिलता है प्रवेश - उदयपुर
उदयपुर में आयोजित होने वाला हरियाली अमावस्या का मेला दुनिया के अनूठे मेलों की सूची में शामिल किया जा सकता है. खास बात यह है कि इस मेले में केवल महिलाओं को प्रवेश मिलता है, जहां पुरुषों को एंट्री नहीं है. पिछले 121 साल से उदयपुरमें महिला मेले का आयोजन किया जाता है.