देखें VIDEO: झालाना में टेरिटरी को लेकर दो लेपर्ड्स में 'जंग' - territory
जयपुर. टेरिटरी को लेकर अब झालाना में भी जंग शुरू हो गई है. राजधानी जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व में कजोड़ और राणा के बीच जमकर फाइटिंग हुई. दोनों लेपर्ड्स एक पेड़ पर चढ़कर फाइटिंग करते हुए नजर आए. पहली बार झालाना में दो लेपर्ड की फाइटिंग देखी गई है. पेड़ पर लेपर्ड्स की फाइटिंग को देखकर पर्यटक भी रोमांचित हो गए. लेपर्ड की फाइटिंग का वन्यजीव प्रेमियों ने वीडियो भी बनाया है.