शार्ट सर्किट से ट्रक में लगी आग, देखिए Video - Fire in Truck in behror
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बहरोड़ के दुघेड़ा के पास शार्ट सर्किट के कारण ट्रक में आग लग (Truck caught fire due to short circuit) गई. आग लगने से ट्रक जल गया. बहरोड़ और कोटपूतली से पहुंची दमकलों की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ट्रक में अचानक से आग लग जाने के बाद चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई.