6 महीने बाद खुले त्रिनेत्र गणेश मंदिर के कपाट, खत्म हुआ श्रद्धालुओं का लंबा इंतजार - राजस्थान हिंदी न्यूज
छह महीने के लंबे अंतराल के बाद सवाई माधोपुर का त्रिनेत्र गणेश मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुल गया है. जिसके बाद शुक्रवार को सुबह से ही श्रद्धालु रणथंबोर त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन कर रहे हैं और अपनी-अपनी मन्नत मांग कर रहे हैं. मंदिर ट्रस्ट द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार श्रद्धालुओं को बिना मास्क और सैनिटाइज किए बगैर मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.