जब धू-धूकर जल उठे ट्रेलर और कंटेनर, चालक व खलासी जिंदा जले - Narabdakheda
अजमेर में ब्यावर के निकट नरबदखेड़ा से होकर गुजरने वाले हाईवे पर बुधवार देर रात ओवरटेक के चक्कर में ट्रेलर और कंटेनर टकरा गए. इस दौरान ट्रेलर का डीजल टैंक फट गया और ट्रेलर चालक व खलासी जिंदा जल गए. ब्यावर की दमकलों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. फिलहाल, जवाजा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.