माउंट आबू में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी, पर्यटक उठा रहे लुत्फ - राजस्थान न्यूज
उत्तरी भारत में बर्फबारी के बाद माउंट आबू में सर्दी का सर्जिकल स्ट्राइक जारी है. माउंट आबू में लगातार पांच दिन पारा जमाव बिंदु के नीचे रहा. गुरुवार को माउंट आबू में हर जगह बर्फ ही बर्फ जमी नजर आई. बरकरार सर्दी के कारण पर्यटक माउंट आबू की ओर रुख कर रहे हैं.