Ranthambore National Park : बाघ ने आवारा सांड का किया शिकार...देखें VIDEO - जंगलों से निकलकर हाईवे पर आया बाघ
सवाईमाधोपुर के रणथम्भौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे-552 पर रविवार को बोदल गांव के पास एक टाइगर दिखाई दिया. टाइगर ने एक आवारा सांड पर हमला कर उसे अपना शिकार बना लिया. इसके बाद टाइगर सांड को लेकर रणथम्भौर नेशनल पार्क की सुरक्षा दीवार से होते हुए अंदर जंगल में चला गया. इस दृश्य को यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों ने अपने कैमरे में कैद किया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.